कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले में कोरोना मार्च माह में अपनी पहली बरसी पर एक बार फिर बढ़ते क्रम पर है। जहां 3 दिनों में यह आंकड़ा 57 तक पहुंचा था वहीं सोमवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट में 44 नए संक्रमित एक ही दिन में दर्ज हुए हैं। इस तरह 4 दिनों में 101 मामले सामने आए हैं। आरटीपीसीआर पद्धति से हुई जांच में 11, ट्रूनॉट पद्धति से 7 एवं रेपिड एंटीजन पद्धति से हुई जांच में 26 लोग संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 2 व 3 वर्ष के 4 बच्चे भी शामिल हैं। सीएसईबी कर्मी दंपत्ति व पुत्र संक्रमित हुए हैं। नगर निगम कर्मी का परिवार भी संक्रमित हुआ है। कोरबा व कटघोरा क्षेत्र में संक्रमण का व्यापक प्रसार होने लगा है जिसके कारण ऐहतियात बरतना अत्यंत ही जरूरी हो गया है। कटघोरा ब्लॉक के दीपका, जायसवाल चौक वार्ड 7, बेलटिकरी बसाहट, रलिया बस्ती, चाकाबुड़ा, कटघोरा, बांकीमोंगरा, विकास नगर कुसमुण्डा, गेवरा बस्ती, एचटीपीपी दर्री, एचटीपीएस दर्री, जेल रोड कटघोरा वार्ड 8, कोरबा ब्लॉक के जेपी कालोनी, सृष्टि कॉलेज, भदरापारा बालको, सीतामणी, साडा कालोनी, पंपहाउस, एमपी नगर, नया रिसदा भदरापारा बालको, सेक्टर -6 बालको, नमन विहार, कोरबा, आरएसएस नगर, कांशीनगर, एनसी टाइप सीएसईबी कालोनी कोरबा, शारदाविहार, नगर निगम कालोनी, ग्राम तिलकेजा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम घोसरा कोरबी से ये संक्रमित दर्ज हुए हैं।