अनिमेष सिन्हा का पूरा प्रकरण दो परिवारों यक्तिगत मामला है – कृतिका पाण्डेय

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस नेता ओनिमेष सिन्हा ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है। उन्हें मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। कांग्रेस नेता के खुदकुशी का प्रयास करने के पीछे युवती के थप्पड़ मारने की बात कही जा रही है। गणतंत्र दिवस के दिन सर्किट हाउस के पास युवती ने कांग्रेस नेता को थप्पड़ मारा था।

प्रदेश महासचिव nsui एवं जिला कांग्रेस सचिव कृतिका पांडेय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अनिमेष सिन्हा का पूरा प्रकरण दो परिवारों का यक्तिगत मामला है, इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना देना नही है, जैसा कि मैंने भी युवती से बात की है उसने कहा है कि परिवार के साथ रहना मेरे लिए वर्तमान में सुरक्षित नही है , इस लिहाज से मैं परिवार के पास जाना नही चाहती , ऐसी स्थिति में पुलिस को बिना किसी राजनैतिक दबाव के कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए न्याय देना चाहिए.

मंत्री की बैठक के दौरान हुआ था विवाद
अंबिकापुर सर्किट हाउस में गणतंत्र दिवस के दिन अंदर सरगुजा के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया बैठक ले रहे थे। बाहर अपनी मां के साथ पहुंची युवती ने युवा नेता पर ओमिनेष सिन्हा को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। युवती के तेवर देख युवा नेता को वहां से दौड़ लगानी पड़ी थी। सारा मामला युवती की बहन को लेकर है। आरोप है कि कांग्रेस नेता ने उसे बंधक बना रखा है। हालांकि पुलिस अफसरों ने इस बात से इनकार किया था।

Advertisement Carousel