एसपी की छापेमारी में 7 पुलिसकर्मी जुआ खेलते गिरफ्तार….

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एसपी ने जुए के फड़ में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. सिटी कोतवाली थाना इलाके के घोठिया रोड के पास सुनसान मकान में दबिश देकर पुलिस ने 7 पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाय पुलिस खुद अपराधी बन रही है. घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना मिली थी बड़ी संख्या में अवैध कारोबार चल रहा और पुलिसकर्मी भी जुआ खेल रहे हैं. जिस पर एसपी के एल ध्रुव ने टीम के साथ घर में छापा मारा, जहां से 4 पुलिस आरक्षक, 1 सहायक आरक्षक, 2 नगर सैनिक और 1 अन्य व्यक्ति को धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने 25 हजार 700 रुपए नगद जब्त भी किया है.

Advertisement Carousel