एनकेएच के दो लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव, किए गए हॉस्पिटलाइज


कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोसाबाड़ी में संचालित न्यू कोरबा हॉस्पिटल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । इनमें एक महिला और एक पुरुष लैब टेक्नीशियन शामिल हैं। एक टेक्नीशियन की रिपोर्ट हाल ही में पॉजिटिव आई थी जबकि दूसरा टेक्नीशियन संक्रमित टेक्नीशियन के संपर्क में रहने के कारण पॉजिटिव आया है। इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया कि इन दोनों को विशेष कोविड हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। इनकी संपर्क हिस्ट्री तलाशने के साथ ही पूरे अस्पताल को सेनेटाइज कराया जा रहा है। इसके अलावा इनके परिजनों को होम कोरनटाइन पर रखा गया है। साथ ही उनका भी स्वाब सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

Advertisement Carousel