एक-एक कर तीन बच्चों को उफनती नदी में फेंका, फिर पिता ने खुद भी छलांग लगाकर कर ली खुदकुशी

खरसिया। बलॉक से दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने पहले अपने तीन बच्चों को बारी-बारी से उफनती नदी में फेंका फिर खुद भी छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना छाल थाना क्षेत्र की है। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, खरसिया के डोमनारा के पास स्थित एडु पुलिया पर लगभग 40 वर्षीय कार्तिकेश्वर राठिया नामक व्यक्ति ने 8 माह तथा 3 एवं 4 साल के तीन बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी में फेंक दिया. एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया मानसिक रूप से परेशान रहता था। सुबह 4 बच्चों को मोटरसाइकिल में कार्तिकेश्वर लेकर घर से निकला, पत्नी को कुछ शंका हुई तो वह ढूंढते-ढूंढते जब मांड नदी की पुलिया पर पहुंची, तब मां को देख एक बच्चे ने दौड़ कर उनसे लिपटकर अपनी जान बचाई। वहीं बताया कि पिता ने एक-एक कर तीन बच्चों को बहती नदी में फेंक दिया और खुद भी नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। आखिर एक पिता ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।

Advertisement Carousel