आबकारी महिला एसआई पर पति का कहर, गला दबाकर बुरी तरह पीटा और कहा- जान से मार दूंगा


0 पहले से चला आ रहा पारिवारिक विवाद है घटना की वजह

प्रतीकात्मक चित्र

कोरबा (खटपट न्यूज)। पूर्व के पारिवारिक विवाद पर महिला एसआई ने पति के द्वारा दिए जा रहे गाली-गलौज का विरोध किया तो जान से खत्म कर दूंगा कहकर उसे गिरा दिया और गला दबाकर हाथ-मुक्का से बुरी तरह मारपीट को अंजाम दिया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत न्यू राजस्व कालोनी के मकान क्रमांक एनजी-14 का है। यहां की निवासी श्रीमती पूनम सिंह आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है। पति संजय सिंह रजावत के साथ पुराना पारिवारिक विवाद चला आ रहा है। 15 जुलाई की रात करीब 11 बजे पूनम सिंह अपने घर पर थी कि पति संजय सिंह घर पहुंचा और पारिवारिक विवाद को लेकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। एसआई पूनम सिंह ने इसका विरोध किया तो संजय ने कहा कि अभी तो गंदी-गंदी गालियां दे रहा हूं, तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहकर जबरन पत्नी का गला जोर से दबा दिया और बेड पर गिराकर हाथ-मुक्का से दोनों आंख, गाल, गला और शरीर के अन्य अंगों में मारपीट कर चोट पहुंचाया। एसआई पूनम सिंह ने इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस चौकी में की थी। संजय सिंह के विरुद्ध 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Advertisement Carousel