
कोरबा,(खटपट न्यूज़)। भीम रेजीमेंट जिला इकाई कोरबा के द्वारा हाथरस और बलरामपुर में हुए गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अंबेडकर चौक हरदी बाजार में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया। मुख्य रुप से प्रदेश संगठन मंत्री आर एल रात्रे, जिला अध्यक्ष अनिल टंडन, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र बंजारे, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष प्यारे लाल भारद्वाज, कोरबा जिला कार्यकारिणी प्रभारी मनीराम भारती, कोरबा जिला संयोजक ललित महिलांगे, पाली ब्लॉक महासचिव मैकमिलन राज, कोरबा जिला कोषाध्यक्ष सेत राम रात्रे, कमलेश चंद्राकर, शिवचरण गुप्ता, सीएल बंजारे, एमआर मनहरण राज, डॉक्टर सत्रोहन यादव, अनिकेत राठौर, संजय वैष्णव, विष्णु यादव, हीरा रात्रे, विजय श्याम एवं भीम रेजीमेंट के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।














