सूरजपुर (खटपट न्यूज)। नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रतनलाल डांगी ने शनिवार को थाना सूरजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता की मौजूदगी में थाना प्रभारी से अपराध व क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

पुलिस महानिरीक्षक श्री डांगी ने थाना प्रभारी को लंबित मामलों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए और थाना के पंजियों का अवलोकन कर निरीक्षण पंजी में टीप दर्ज की। उन्होंने पुराने जप्त वस्तुएं एवं वाहनों पर अपराध क्रमांक, धारा लेख कराने के साथ ही जब्त वाहनों का निराकरण शीघ्र कराने के अलावे निगरानी, माफी बदमाशों को चेक करने एवं थाना भवन व परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। तदुपरान्त उन्होंने थाना अजाक का भी आकस्मिक निरीक्षण कर थाना प्रभारी से उपलब्ध बल की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।












