आईआरएडी एप प्रारंभ: कोरिया जिला पुलिस को मिला प्रशिक्षण

कोरिया (खटपट न्यूज)। सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने के उद्देश्य से भारत सरकार के सड़क परिवहन विभाग द्वारा आईआरएडी (इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) एप पुलिस विभाग, आरटीओ एवं लोक निर्माण विभाग को सम्मिलित कर प्रारंभ किया गया है। उक्त एप का उपयोग करने के संबंध में पुलिस विभाग जिला कोरिया के तीनों अनुविभागों क्रमश: बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ के विवेचना अधिकारियों को 10 से 12 अगस्त तक प्रशिक्षित किया जाना है।

इसी अनुक्रम में कोरिया जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर आईआरएडी एप के नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में 10 अगस्त को पुलिस विभाग के बैकुण्ठपुर अनुविभाग के विवेचना अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय द्वारा रक्षित केन्द्र बैकुण्ठपुर के क्रान्फ्रेस हॉल में ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में एप का उपयोग करने का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर विवेचक को किन-किन सावधानियों के साथ एप में प्रविष्टियां की जानी है, इस बारे में जानकारी प्रदाय की गई तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में बैकुण्ठपुर पुलिस अनुविभाग के समस्त थाना प्रभारी एवं विवेचना अधिकारी, प्रभारी यातायात तथा सायबर सेल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel