आंगनबाड़ी कर्मियों पर बने फूहड़ गाने से आक्रोश


0 लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे गीत वालों पर कार्यवाही की मांग


कोरबा(खटपट न्यूज़)। नौनिहालों को स्कूल पूर्व शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें कुपोषण से मुक्त करने तथा सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में धरातल पर सहयोग करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर एक छत्तीसगढ़ी गीत बनाया गया है। इस गीत को स्वर देते हुए फिल्मांकन कर यूट्यूब में वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को लेकर अभद्र शब्दों का उपयोग किया गया है जो कि अशालीनता को प्रदर्शित करता है। यह वीडियो वायरल होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संयुक्त मंच की जिला अध्यक्ष श्रीमती वीणा साहू ने कहा है कि इस तरह के गाने लिखने उन्हें गाने और अपलोड करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि बढ़ते आक्रोश के मद्देनजर यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस छत्तीसगढ़ी गीत को हटा दिया गया है। बता दें कि न सिर्फ छत्तीसगढ़ी बल्कि भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर भी आंगनबाड़ी कर्मियों को लेकर ऐसे फूहड़ शीर्षक और गानों की भरमार है। इस तरह के मामलों में सीधे केंद्र सरकार, विभागीय मंत्रालय को संज्ञान लेने की आवश्यकता आंगनबाड़ी कर्मियों ने बताते हुए इसकी निंदा की है है। इस तरह की हरकतों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है।

Advertisement Carousel