अवैध कोल स्टाक पर पुलिस और माइनिंग की कार्यवाही

देर रात करीब 50 टन चोरी का कोयला समेत ट्रैक्टर को जब्त

कोरबा(खटपट न्यूज़)। शुक्रवार की देर रात माइनिंग विभाग ने अवैध कोल स्टाक पर कार्रवाई की। किसी प्रह्लाद, विशाल सिंह, गुल्लू यादव के द्वारा इसका संचालन करना बताया जा रहा है। इस छापा के बाद एक बार फिर कोल माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अवैध कारोबार के सख्त खिलाफ हैं। कलेक्टर रानू साहू ने भी इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में खबर है कि हरदीबाजार क्षेत्र के मलगांव में बड़े पैमाने पर कोयले का स्टाक जमा कर बाहर भेजे जाने की सूचना पर कलेक्टर के निर्देश बाद देर रात माइनिंग विभाग की टीम ने मौके पर छापा मार कर 50 टन कोयला व एक ट्रैक्टर को जप्त किया। जप्त कोयला की कीमत 2 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है।

0 कोयला परिवहन में लगा ट्रेक्टर पकड़ाया

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से कोयला पत्थर उत्खनन कर चोरी करने वालों पर हरदीबाजार पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में 18 फरवरी को सूचना पर हरदीबाजार पुलिस व खनिज विभाग ने घेराबंदी कर अवैध रूप से कोयला पत्थर उत्खनन कर परिवहन कर ले जाते हुए धतुरा से दीपका के मध्य ट्रैक्टर क्र. सीजी 12 F 2129 चालक गणेश, निवासी 15 ब्लाक कोरबा को पकड़ा गया है। उसके पास से 4 टन कोयला पत्थर कीमती 25000 रुपये को जप्त किया गया। आगे की कार्यवाही के लिए प्रकरण खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया है।

Advertisement Carousel