अनियंत्रित स्कॉर्पियो तालाब में गिरी   

कोरबा (खटपट न्यूज)। जिले के करतला नवापारा रोगदा गांव के समीप आज सुबह लगभग 6 बजे एक स्कार्पियो गांव के तालाब में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित होकर जब तालाब के समीप पहुंचे तो पाया कि स्कॉर्पियो पानी में गिरी है और वह धीरे-धीरे डूब रही है। स्कॉर्पियो में सवार 5 वर्षीय भांजी और उसके चालक मामा को बाहर निकाला गया। पता चला है कि सक्ति जिले के टैमर गांव से यहां छठी में शामिल होने आए परिवार के यह लोग वापस लौट रहे थे तभी यह घटना घटी। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद स्कॉर्पियो वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। 

Advertisement Carousel