अज्ञात लाश मिली नदी में,पहचान का प्रयास जारी

कोरबा/जांजगीर-चाम्पा(खटपट न्यूज़)। ग्राम बसहा के लीलागर नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव उम्र करीबन 32 वर्ष मिला है।

पुलिस ने उसकी तस्वीर जारी कर पहचान में सहयोग की अपील की है।

उक्त अज्ञात शव जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में मिला है। यदि कोई शव की पहचान कर सकें तो कृपया थाना बलौदा को सूचित करने का कष्ट करें।

Advertisement Carousel